Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीडीसी उपचुनाव के लिये तीन व्लाको में 9 नामांकन

बीडीसी उपचुनाव के लिये तीन व्लाको में 9 नामांकन

फर्रुखाबाद: जिले के तीन व्लाको में हुये 9 नामांकन में अब कांटे की टक्कर होने की सम्भावना है| व्लाक बढ़पुर में चार, कमालगंज में 4 व मोहम्मदाबाद में एक नामांकन किया गया|

बढ़पुर व्लाक में हुये नामांकन में गुतासी की नारायणी देवी पत्नी योगेश, लखमीपुर की मीना पत्नी करतार, बलिस्टर सिंह पुत्र लालमन निवासी बरौन, अक्षय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी जसमई ने अपना नामाकंन कराया| मोहम्मदाबाद के देवसनी निवासी रूबी पत्नी शिव कुमार ने अपना पर्चा दाखिल किया| वही कमालगंज से सौरभ कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी जहानगंज, श्रुति कटियार पत्नी सौरभ कटियार निवासी जहानगंज, फतेहचन्द्र पुत्र बदले प्रसाद निवासी नगरिया देवधनी, राजेन्द्र पुत्र सुग्रीब निवासी चन्दनपुर ने अपना नामांकन किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments