Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा महोत्सव में कैट वॉक के लिये तैयार सुंदरियां

युवा महोत्सव में कैट वॉक के लिये तैयार सुंदरियां

फर्रुखाबाद: 14वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित होने बाली प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| इसके बाद 18 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिसमे देश के विभिन्य राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे|जिसमे आगरा,कानपुर,बरेली,इलाहाबाद,लखनऊ,गोरखपुर,उन्नाव,बहराइच,रुड़की,गाजियाबाद,उरई आदि जगहों के प्रतिभागियों का अभी तक चयन किया गया है। इसके लिए आडिशन हो चुके हैं। |

संस्था के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि मिस इण्डिया,मिस ग्राण्ड इण्डिया,मिस प्रिटी इण्डिया, मिस उत्तर प्रदेष ,मिस फर्रुखाबाद,मिस कानपुर रीजन,मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस्टर उत्तर प्रदेश, मिसेज फर्रुखाबाद, ,मिसेज उ0प्र0,मिसेज ग्राण्ड इण्डिया 2018 के ताज के लिए रेम्प पर आकर्शक छः ड्रेसों मे प्रतिभागी कैटवाक करेंगी|

18जनवरी2018 को आयोजित होने बाली विभिन्न ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के लिए अभी तक 42 प्रतियोगियों नें आवेदन किया है।आॅन लाइन और वेन्यू आॅडीशनन दोनो के आधार पर अभी तक 9 प्रतियोगियों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में फैशन डिजायनर,डाॅक्टर, इन्जीनियर, वकील,एम0बी0ए0,अध्यापक और स्नातक ,स्नातकोत्तर प्रतियोगियों नें आवेदन किया है। ये सभी माॅडलिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं।कानपुर की खुशी अरोरा फैशन डिजायन की छात्रा है। लखनऊ की संजना सिंह बी0काम0 की छात्रा हैं।रुड़की की जाॅनी पनवर विश्व विधालय में काउन्सलर है।बहराइच की काजल बरनवाल बीकाम की छात्रा है।गोरखपुर की नेहा साधवानीअध्यापक हैं। इलाहाबाद की आकांक्षा मिश्रा टीवी एंकर हैं।बरेली की साक्षी बोरा ताईक्वाण्डो की राष्ट्रीय चैम्पियन हैं।

उन्नाव की स्मिता यादव बीटेक की छात्रा है।उरई की श्वेता राठौर फैशन डिजायनर हैं।कानपुर से मिस्टर करन सिंह और लखनऊ से शुभम सिहं मिस्टर उत्तर प्रदेश के आडीशन में चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी आवेदन और आडीशन जारी हैं।इस बार मिसेज फर्रुखाबाद,मिसेज उ0प्र0 और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया प्रतियोगिता भी आयोजित हांेगी।इसके लिये भी आवेदन प्राप्त हुए हैं।इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।आॅनलाइन और वेन्यू आडीषन की सुविधा दी गइ्र्र हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments