Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार ने बीपीएल कार्ड फाड़ कर की अभद्रता

कोटेदार ने बीपीएल कार्ड फाड़ कर की अभद्रता

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर के कोटेदार ने राशन लेने आये किशोर के हाथ से कार्ड छीन कर फाड़ दिया| किशोर की माँ ने थाने में तहरीर दी | पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कर रही है|

महिला उर्मिला पत्नी उदयवीर ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र कमल कोटेदार रामस्वरूप के यंहा राशन लेने के लिये गया था | आरोप है कि कमल ने राशन देने को कहा तो कोटेदार गाली-गलौज करने लगे| उसके हाथ से कार्ड छीन कर फाड़ दिया | उसके बाद उसकी पुत्री भी कोटेदार के पास गयी तो उसे भी भगा दिया| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित महिला उर्मिला ने तहरीर दी|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments