फर्रुखाबाद : बीएलएड के फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर ठगी करने वाले आरोपी श्यामवीर उर्फ़ देवेन्द्र उर्फ़ श्यामू पुत्र बाबूराम प्रजापति का बीते दिन कानपुर रोड के सामने से अपहरण करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस को शिक्षक सहित चार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया|
रेनू प्रजापति पुत्री विश्राम सिंह प्रजापतिनिवासी आवास विकास छिबरामऊ कन्नौज ने बीते गुरुवार रात फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी| जिसमें ताऊ के पुत्र श्यामवीर पुत्र बाबूराम प्रजापति का कानपुर रोड स्थित एक अस्पताल के बाहर से अपहरण कर लिये जाने का आ आरोप अपने मोहल्ले के ही संजीव, ऋषि कुमार, रंजीत सिंह व शिवेंद्र पर लगाया था| पुलिस ने अपहरण में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली| बाद में सूचना मिलने पर जनपद कन्नौज के छिबरामऊ पुलिस ने सभी लोगो को दबोच लिया था| बाद में फ़तेहगढ़ पुलिस सभी लोगो को छिबरामऊ से कोतवाली ले आयी| पुलिस ने संजीव, ऋषि कुमार, रंजीत सिंह व शिवेंद्र का शुक्रवार को चालान कर दिया| आरोपियों के खिलाफ हरदोई में भी मुकदमा दर्ज है|
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया कि चारो अपहरण के आरोपीयों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है| हरदोई पुलिस ने भी पूंछतांछ की है | जल्द बी वारंट दाखिल कर रिमांड पर लेगी|