Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: बीजेपी नेता की पंचायत में गये थानाध्यक्ष को पीटा

ब्रेकिंग: बीजेपी नेता की पंचायत में गये थानाध्यक्ष को पीटा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना क्षेत्र कुरार में भूमि विवाद में गये थानाध्यक्ष को दबंगो ने जमीन पर गिराकर जमकर पीट दिया| घटना की सूचना पर एसपी सहित कई आला अफसर मौके पर पंहुचे| दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है|

कुरार निवासी बीजेपी नेता सुनील पुत्र ओमकरन व गनेशपुर निवासी कुंबर पाल के साथ दोनों गाँवो की सीमा पर खड़े एक आम के पेड़ को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी| सोमबार को शाम कुंबर पाल अपने पुत्रो दिनेश, रमेश, अजीत पेंड काट रहे थे| जिसकी सूचना सुनील ने थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दी |सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशील पटेल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर आ गये|

थानाध्यक्ष ने पेड़ काटने से मना किया| तो दबंग कुंबरपाल व उसके पुत्र थानाध्यक्ष पर हमलावर हो गये| उन्हें जमीन पर गिराकर पीट दिया| दबंगो ने उन्हें गोली मारने की घमकी भी दी| घटना किस सूचना मिलने पर एसपी दयानंद मिश्रा, सीओ कायमगंज, थानाध्यक्ष नवाबगंज आदि भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस ने आरोपी कुंबर पाल व उसके पुत्र अजीत को हिरासत में ले लिया| एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने विवाद हुआ था| लेंकिन मारपीट की बात असत्य है | जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments