Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEविधुत विभाग की लापरवाही से दो की दर्दनाक मौत

विधुत विभाग की लापरवाही से दो की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ व पुरनपुर जिठौली में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से मासूम सहित दो की हाई-टेशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

जेएनआई ने बीते 6 अप्रैल 2017 को क्षेत्र के 150 गाँवो पर मौत बनकर झूल रहे तार शीर्षक की खबर प्रकाशित की थी| लेकिन विभाग के अफसरों ने एक दूसरे पर पल्लाझाड लिया| जिससे तार जर्जर हालत में रहे| बीती रात जैनापुर निवासी शमसुद्दीन पुत्र लतीफ बीते बुधवार को ग्राम अलीगढ़ में ईंट भट्टे पर काम कर रहा था| बीती रात वह भट्टे से होकर अपने घर जा रहा था| तभी गाँव के खेतो में टूटे पड़े हाई टेशन लाइन के तार की वह चपेट में आ गया| जिससे वह बुरी तरह झुलस गया | घटना की सूचना पर बुरी तरह जख्मी शमसुद्दीन को 108 से सीएचसी ले जाया गया| जंहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया| लेकिन सैफई ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी|

बुधवार रात को ही पुरनपुर जिठौली 10 वर्षीय गोलू पुत्र कुंबरपाल अपने घर से खेतो से होते हुये डेरी पर दूध लेने जा रहा था| तभी खेतो में तीन दिन से टूटे पड़े हाई-टेशन लाइन के तार की वह चपेट में आ गया| उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना पर दरोगा देवी प्रसाद गौतम ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| ग्रामीणों का कहना है कि वह लाइन मैंन व एसएसओ को लगातार तार टूटे होने की सूचना दे रहे थे| लेकिन कोई ठीक करने नही आया| जिससे गोलू की मौत हो गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments