Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEफर्जी बैनामा कराकर ठगे 35 लाख

फर्जी बैनामा कराकर ठगे 35 लाख

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पंजाब प्रान्त के भिरवी बिन्ड तरन-तारन निवासी अर्शदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर फर्जी बैनामा कराकर 35 लाख रूपये की ठगी किये जाने की शिकायत की है| पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है|

थाने में ही गयी तहरीर में अर्शदीप सिंह ने कहा है कि उनके रिश्ते में मामा कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह कारब कंपिल में रह रहे है| उसने लगभग पांच वर्ष पहले उनसे कंपिल में जमीन खरीदने की बात की थी| वर्ष 2012 में सोनेलाल यादव निवासी कारब, शीशराम निवासी सिरसा, विनोद निवासी भटमई, रघुनंदन यादव निवासी खाई नगला उसके मामा को मिले और भूमि दिखाई| आरोपियों के कहने पर अर्श सिंह ने 72 बीघा जमीन 34 हजार रूपये बीघा के हिसाब से खरीद ली |

जमीन और कागजात की रकम मिलाकर उसके 35 लाख रूपये खर्च हो गये | लेकिन जब वह अपनी जमीन देखने गया तो उसकी जमीन नही मिल रही उसने ठगी करने का आरोप लगाया है| थानाध्यक्ष वीर पाल तोमर ने बताया कि जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments