फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन घरों से नकदी -जेबरात साफ़ कर दिया| सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाँच-पड़ताल की|
गांव बिराहिमपुर निवासी जगदीश शर्मा के घर छत के रास्ते चोर दखिल हुये| चोरो ने उनके घर से 3 हजार रुपये नकद व जेबरात चोरी कर लिये| पास में ही उनकी दुकान के भी चोरो ने सामान चोरी कर लिया| मनोज पाल के घर के बाहर बंधे मवेशी को भी खोल ले गए। दीपक कठेरिया के घर से 6 हजार रुपये व जेबरात चोरी कर लिये| पप्पू कठेरिया के घर से 1 जोड़ी पायल व 700 रुपये नकद ले गये।गुड्डू टेंट वालों के यहां से टेंट के बर्तन चोरी किये गये| सीओ नरेश कुमार व कोतवाल भुबनेश कुमार ने जाँच पड़ताल की|
कायमगंज में आधा दर्जन घरो में चोरी
RELATED ARTICLES