फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) राशन कार्ड सत्यापन कराना प्रशाससन के लिये सर दर्द बना जा रहा है| एक तरफ शिक्षक पहले ही सत्यापन डियूटी करने से इंकार कर चुके है| वही मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी के सामने आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने सुरक्षा दिये जाने की गुहार लगायी | डीएम ने सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है|
आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अमृतपुर के तहसील दिवस में पंहुचकर शिकायत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से की| उन्होंने कहा कि उन लोगो को अनेक व्यवहारिक समस्या आ रही है| जिन लोगो के साथ सम्बद्ध किया गया है उसका सहयोग प्राप्त नही हो रहा है| जिन लोगो के राशन कार्ड में नाम कटने है वह बहुत ही आक्रोश की निगाह से देखते है| जिससे आंगनबाडी कार्यकात्री अपने को असुरक्षित महसूस करती है | जिलाधिकारी ने राशन सत्यापन के दौरान आंगनबाडी कार्यकत्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिये|तहसील दिवस में कुल 204 शिकायते आयी| जिसमे किसी का भी निस्तारण मौके पर नही हो सका| एसपी सुभाष सिंह बघेल, सीओ अमृतपुर, नायब तहसीलदार भानू प्रताप आदि मौजूद रहे|