Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन दिन से गायब छात्र का सुराग नही

तीन दिन से गायब छात्र का सुराग नही

फर्रुखाबाद:(कंपिल)थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर पलनापुर निवासी 11 वर्षीय छात्र आमिर खां पुत्र रमनजानी का बीते तीन दिन से लापता होने के बाद अभी तक कोई पता नही चला| पांच दिन बाद पुलिस को परिजनों ने सूचना दी| पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|

आमिर के पिता ने बताया कि उसका पुत्र बीते 10 मई को शिवाला गढ़वाने पटवारी पुत्र कासिम के साथ खुरपी और बोरी लेकर गया था | जब शाम तक घर नही पंहुचा तो उसकी तलाश शूरू की गयी| जिसके बाद उसका सुराग नही लगा| पटवारी से पूंछा तो उसने बताया कि वह तो चला गया था| आमिर कक्षा 6 का छात्र है| वही काली पेंट और नीली शार्ट पहने था|पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments