फर्रुखाबाद : बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के धुमना बाजार में स्थित बीयर की दुकान में अधिक मूल्य की में बिक्री करने के का आरोप लगाकर बैंक कर्मी के पुत्र सहित तीन युवको ने जमकर हंगामा किया| लेकिन बाद में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया| जिसमे बैंक कर्मी का पुत्र भी शामिल है|
बीयरशाप पर तीन युवक आये तो उन्होंने बीयर मांगी और अधिक डॉ बसूलने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया| जिसके बाद बीयर शॉप मालिक संजीब अग्निहोत्री ने 100 डायल पर फोन किया| 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ला नाला फिदाई खां निवासी महिला बैंक कर्मचारी नीरजा बाजपेई के पुत्र नानू बाजपेई, मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी पियूष दीक्षित व मदारवाड़ी निवासी सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। बिटाना अग्निहोत्री ने घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी|जिसमे जान से मारने की धमकी भी दी थी |