Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEटेंपो पर रखे झोले से 50 हजार गायब

टेंपो पर रखे झोले से 50 हजार गायब

फर्रूखाबाद:(राजेपुर) शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला के झोले में रखे 50 हजार रूपये गायब कर लिये गये| पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है|

पड़ोसी जनपद हरदोई हरपालपुर निवासी धन देवी पत्नी रमेश सक्सेना बीते 7 मई को अमृतपुर में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिये आयी थी| जब वह शहजंहापुर अल्लागंज हुल्लापुर चौराहे पंहुची तो वह राजेपुर के लिये टैम्पो पर बैठ गयी| महीला के मना करने पर भी झोला टैम्पो की छत पर चालक ने रख दिया| जब वह अमृतपुर निवासी रिश्तेदार के घर पंहुची उसके बाद उसने झोले में रखे रूपये देखे| लेकिन रूपये गायब थे| झोला कटा हुआ था|

धनदेवी गुरुवार को थाने पंहुची उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी| पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments