Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों का प्रदर्शन

भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद : माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने गुरुवार को कार्यालयों में भ्रष्टाचार व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया| पहले शिक्षको ने डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की| इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा|
गुरुवार को सुबह शिक्षक नेता डीआईओएस कार्यालय में एकत्र हुये उसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन किया| जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने शिक्षको बताया शिक्षा कार्यालयों में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रह है| शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं। चयन व प्रोन्नत वेतनमान में भी जमकर बसूली हो रही है| जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि 18 हजार स्ववित्तपोषी शिक्षकों को पूर्ण कालिक घोषित किया जाए। इंदिरा राठौर ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

शिक्षक दिनेश त्रिपाठी व नवलकांत अग्निहोत्री ने भी समस्याएं उठाईं। अवनीश ओझा, मयंक रस्तोगी, सुधाकर चतुर्वेदी, संजीव चौहान ने भी विचार रखे। स्थानीय समस्याओं पर प्रभारी डीआईओएस पीएस यादव को ज्ञापन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments