फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाब नियामत खां में अपने नाना रामचन्द्र शर्मा के घर आये 12 वर्षीय शिवम् शर्मा पुत्र संजीब शर्मा निवासी घुकना गाजियाबाद की गंगा में डूबकर मौत हो गयी| परिजन शव लेकर चले गये|
शिवम अपनी नाना रामचन्द्र के घर पिता संजीव कुमार परिजनों के साथ आया था| मंगलवार को व शिवम मामा के लडके राजन उर्फ़ गोलू पुत्र कैलाश कुमार व अपने पिता संजीब के साथ गंगा स्नान करने चला गया| दोपहर में वह अचानक गहरे पानी में डूब गया| उसे बचाने के लिये गोलू आगे गया तो वह भी डूबने लगा| लेकिन उसने जैसे-तैसे पास खड़ी नाव पकड़ ली| जिससे वह बाल-बाल बच गया|
लेकिन शिवम् को गोताखोरों ने जैसे-तैसे निकाला| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये| जंहा डाक्टर कैलाश ने उसे मृत घोषित कर दिया| उसकी माँ नीरज व छोटी बहन मानू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजन शव लेकर चले गये|
ननिहाल आये नौनिहाल की गंगा में डूबकर मौत
RELATED ARTICLES