फर्रुखाबाद: यूपी सरकार की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह ने जहानगंज क्षेत्र के एक विधालय में पंहुचकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया| उन्होंने कहा कि बेटियों को लेकर अभी समाज को और जागरूक होने कि जरूरत है| जब समाज जागरूक होगा तब बेटी के जन्म पर परिवार का कोई भी सदस्य नही रोयेगा |
अखिल भारतीय छत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष बीजेपी नेता वीरेन्द्र सिंह के द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया| जिसमे 11 जोंड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया| राज्य मंत्री ने सभी को को आशीर्वाद दिया और आयोजको को धन्यबाद भी दिया| इसके बाद उन्होंने कहा कि समाज में सभी बेटियों के लिये जागरूकता आने की जरूरत है | जब जागरूकता आयेगी तभी बेटी के जन्म पर मातम नही होगा|
उन्होंने साफ किया की अब किसी भी बाप को अपनी बेटी के हाथ पीले करने को लेकर चिंता करने की जरूरत नही है| क्योकि सरकार जल्द पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह कराने की योजना लाने वाली है| जिससे बेटियों के माँ-बाप को विवाह की चिंता करने कि कोई जरूरत नही बचेगी | राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी सरकार को बने डेढ़ महीना भी नही हुआ| जल्द गुंडे माफिया जेल में होंगे| इस दौरान छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद हरबंश सिंह, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक शहाबाद रानू सिंह, डीएस राठौर, मुन्नू सिंह, संदीप सिंह, राधव दत्त मिश्रा, गुंजन अग्निहोत्री, संदेश राजपूत आदि मौजूद रहे|