फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर ओमकार नाथ तिवारी पर न्यायालय दंडाधिकारी (हवाली)फ़तेहगढ़ में धोखाधड़ी करने के मामले सहित कई धारो में मुकदमा दर्ज किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरी निवासी अवनीश अग्निहोत्री पुत्र सतीश अग्निहोत्री ने दायर कराये गये मुकदमे में कहा है कि उन्होंने अपने भाई सुमित कुमार का दाखिला कौशल विकास मिशन में कराना था| उनके एक मित्र ने उन्हें एमआईएस मैनेजर ओमकार नाथ तिवारी से मिलाया| एमआईएस ने उनसे एडमिशन के लिये 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी| अवनीश ने ओमकार तिवारी को 10 हजार रूपये 15 अप्रैल 2017को दे दिये|
इसके बाद उससे तिवारी ने एक सप्ताह में दाखिला हो जाने की बात कही| जब एक सप्ताह के बाद भी दाखिला नही हुआ तो इसका जबाब मांगने पर वह टरकाने लगे| इसके बाद जब वह उनसे मिलने पुन: गया तो उसके मित्र राजेश भी थे| जब रूपये वापस मांगे तो एमआईएस ओमकार ने गाली-गलौज करके भगा दिया| रूपये हड़प लिये और वापस नही दिये| उनके खिलाफ 406,420,३५२, 323,504 , 506 के तहत अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है|