Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहिंदी की उत्तर पुस्तिका में मिले 500 के नोट

हिंदी की उत्तर पुस्तिका में मिले 500 के नोट

फर्रुखाबाद : रविवार को राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में मूल्यांकन कक्ष संख्या एक की टोली नंबर आठ में ¨हदी की उत्तर पुस्तिका में नोट निकल पड़े। एक परीक्षार्थी ने यह भी लिख दिया कि गरीबी न होती तो वह दो हजार का नोट जरूर रखता।

छात्र अच्छे अंक चाहत में कुछ परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका में नोट रख देते हैं। प्राय: 50 रुपये से लेकर 500 का नोट रखा जाता। कठिन विषयों की कापियों में नोट रखने का क्रेज अधिक है, लेकिन रविवार को राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में मूल्यांकन कक्ष संख्या एक की टोली नंबर आठ में ¨हदी की उत्तर पुस्तिका में नोट निकल पड़े। छात्रों ने पारदर्शी टेप से 500 के नोट दो पन्नों के बीच हासिए से सटाकर चिपकाए थे।

माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के कोषाध्यक्ष नवलकांत अग्निहोत्री द्वारा जांची गई कापियों में दो नोट निकले। परीक्षकों का कहना था कि परीक्षार्थी बेशक नोट रख दें, लेकिन नंबर किसी को ज्यादा नहीं दिए जा सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments