Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशो ने बाइक सबारों व संत को लूटा

बदमाशो ने बाइक सबारों व संत को लूटा

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के रायपुर मन्दिर के निकट बाइक से जा रहे तीन बाइक सबारों को बदमाशो ने लूट लिया| वही मंदिर के संत की भी नकदी लूट ली|

जनपद कन्नौज के विशुनगण नगरिया निवासी अजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह के साथ उनके ही गाँव के जनेवेंद्र पुत्र रामौतार व ओमकार पुत्र बदन सिंह बाइक से तिलक समारोह में शामिल होने खता आये थे| जंहा से वह बाइक से ही वापस जा रहे रहे | जव वह थाना क्षेत्र के रायपुर मंदिर के निकट पंहुचे तो पहले से कार में बैठे चार बदमाश बाहर आ गये| उनमे से दो के पास तमंचा था|

अजय कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बदमाशो ने ओमकार के 4000 व एक मोबाइल, जनवेंद्र से के मोबाइल व अजय से 500 रूपये लूट लिये| मंदिर के संत गंगाराम के भी बदमाशो ने 2200 रूपये लूट लिये| घटना कि जानकारी होने पर आस-पास की पुलिस सक्रिय हुई| सूत्रों कि माने तो मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मैनपुरी जनपद के कुराउली निवासी दो बदमाशो को दबोच भी लिया है| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि जाँच चल रही है| जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments