छात्राओं ने स्कूटी में टक्कर मारने से आक्रोषित होकर बीडीओ को चप्पल लेकर दौड़ा दिया। बाद में पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को रफा दफा किया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी एक छात्रा स्कूटी से कन्नौज के छिबरामऊ बीएड की परीक्षा देकर अपनी कुछ साथी युवतियों के साथ लौट रही थी। तभी मैनपुरी जनपद में बीडीओ के पद पर तैनात अधिकारी ने अपनी कार से युवती की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी। बीडीओ ने अपनी कुर्सी का धौंस युवती को दिखाया। लेकिन युवती के समर्थन में उसकी अन्य साथी छात्रायें भी आ गयीं और उन्होंने बीडीओ को चप्पल लेकर दौड़ा दिया। पता चला है कि बीडीओ सेन्ट्रल जेल आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नारायनपुर के पीछे रह रहे हैं। मौके पर सेन्ट्रल जेल चैकी इंचार्ज ने पहुंचकर मामले को रफादफा कराया।
सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज अतुल कुमार ने बताया की वह बाहर है उन्हें मामले की जानकारी नही है|