Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी से घरेलू सामान व नकदी जली

चूल्हे की चिंगारी से घरेलू सामान व नकदी जली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर तकीपुर निवासी घनश्याम पुत्र रमेश के घर बुधवार दोपहर चुन्हे की चिंगारी से आग लग गयी| जिससे उसका घरेलू सामान व नकदी जल गयी|

बुधवार दोपहर बाद धनश्याम की पत्नी सोनी ने घर पर चूल्हे पर खाना बनाया| इसके बाद वह खेत पर आग बुझा कर चली गयी | लेकिन आग पूरी तरह से नही बुझी| कुछ देर बाद आग की चिंगारी घर के बाहर पड़े झप्पर पर जा गिरी और आग ने बिकराल रूप ले लिया| आग लगने की सूचना पर चीखपुकार मच गयी| मौके पर धनश्याम और उसके परिजनों के साथ ही साथ अन्य ग्रामीण भी एकत्रित हो गये |

ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग पर बमुश्किल काबू पाया| घनश्याम ने बताया की आग से झप्पर, सात हजार रूपये, चारपाई, कपड़े और अन्य सामान चल कर राख हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments