फर्रुखाबाद: लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को तहसील दिवस में सदर विधायक की मौजूदगी में आयोजित हुआ। इस मौके पर आस लगाए लोग तहसील में पहुंचे भी लेकिन निस्तारण की गति निराशा जनक रही। कुल 110 फरियादी पंहुचे जिसमें से केबल 9 को ही मौके पर न्याय मिल सका| जादातर शिकायते कब्जे को लेकर की गयी| जो अब अफसरों के गले की हड्डी बनी हुई है|
प्रभारी जिलाधिकारी एनपी पाण्डेय, एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के तहसील दिवस म खुद मौजूद होने कि खबर पर फरियादी बड़ी संख्या मे शिकायत करने पंहुचे जिसमे जादा शिकायते अबैध कब्जे, राशन वितरण व बेसिक शिक्षा की आयी| वही नगर से तकरीबन एक दर्जन लोग नगर पालिका का बाग़ रुस्तम का स्लाटर हाउस चालू किये जाने कि माग की|
कोतवाली मोह्म्मद्बाद के ग्राम खिमसेपुर निवासी सुमन कुमारी पत्नी अखिलेश कुमार ने प्लाट कब्जा किये जाने की शिकायत की| एस पी ने कार्यवाही के निर्देश दिये| नरकशा निवासी वृद्ध दाताराम शुक्ला ने पुत्र द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की| दर्जनों की संख्या में राशन वितरण और राशन कार्ड की शिकायते आयी| प्रभारी जिलाधिकारी एनपी पाण्डेय ने बताया की कुल 110 शिकायतों में से केबल 9 को ही निस्तारित किया है| अन्य को निस्तारण करने का एक सप्ताह का समय दिया है | सदर विधायक मेजर ने बताया कि राशन कार्ड की फीडिंग ना होने से कईयों को राशन नही मिल पा रहा है| जिसके लिये जिला पूर्ति अधिकारी,एनआईसी और नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया गया है|