फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला शीशमबाग निवासी संग्राम सिंह के मकान में किराये पर रह रहे योगेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र आर्येन की बिजली करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।
बीते गुरुवार शाम घर तकरीबन 300 मीटर दूर आर्येन खेल रहा था। तभी नाले में करेंट आने से आर्येन भी उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह नाले में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी। दूसरी तरफ परिजन आर्येन की तलाश में जुट गये। बाद में सूचना मिली कि आर्येन का शव घर से कुछ दूर नाले में पड़ा है। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी। ईएमटी विजय ने आर्येन को देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डा0 राजकिशोर ने आर्येन को मृत घोषित कर दिया। बेटे के मृत होने की सूचना पर मां रेनू सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गयी है।