गंगा तट पर ऐतिहासिक मेला राम नगरिया का शुभारम्भ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज सायं गंगा तट पर फीता काटकर ऐतिहासिक मेला राम नगरिया का शुभारम्भ किया तथा कबूतर भी उड़ाये|

गंगा में शरीर की नहीं दिल की गंदगी निकालें

डीएम मिनिस्ती एस ने गंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा में नहाने से कुछ नहीं होता अपनी स्वच्छ जिन्दगी के बारे में चिंतन करें| मन एवं कर्मों के प्रदूषण को खत्म कर दें| गंगा का आशीर्वाद मिलने से तरक्की मिलती है और वहीं विकराल रूप धारण कर लिए जाने पर तवाह भी कर देती है| उन्होंने कहा कि गंगा का मतलब भारत माता है माँ भगवती की झलक भी गंगा नदी में मिलती है| पाप नाशनी इतनी संस्कारी होने के कारण २१वी सदी में लाखों लोग गंगा को पूजते हैं|

अधिकारियों को मेला की देखभाल करने की सलाह

उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन मेला कार्यों की समीक्षा करने सीएमओ डॉ पीके पोरवाल को एम्बुलेंस व चिकित्सा की व्यवस्था करने और एडीएम एससी श्रीवास्तव को कम्बल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया| मेला सचिव एवं उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा के डीएम बनने के बाद यहाँ आने की उम्मीद व्यक्त की| उन्होंने बताया कि मेरा व पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन का मानना है कि हम लोगों के कर्म अच्छे है जो यहाँ ५ हजार किलोमीटर दूर गंगा नगरी में कार्य करने का मौक़ा मिला है|

अपराकाशी भी कहा जाता है राम नगरिया को

इससे पूर्व मेला सचिव एवं उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा, डॉ सुरेश सोमवंसी, सुलक्षणा सिंह, रमला राठौर, चित्रा अग्निहोत्री आदि ने फूल-मालाओं से जिलाधिकारी का स्वागत किया| सुरेन्द्र सिंह सोमवंसी एडवोकेट ने बताया कि कुम्भ के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा यहाँ होने वाले मेले को अपराकाशी भी कहा जाता है| १९५८ में मेले की शुरूआत हुई थी जहां श्रद्धालु मोक्ष पाने के लिए १ माह कल्पवास करते हैं|

रोमांचित हो गए श्रुति के गीत व नृत्य से

छात्रा श्रुति शाक्य ने स्वागत गीत गाकर सभी लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया| सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने ब्रह्मा, विष्णु महेश का रूप धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया| रेडिकल इन्स्पायेरिंग पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फ़ौजी धीरेन्द्र सिंह ने विकलांग छात्र-छात्राओं को योगासन करवाए|

मेला स्थल को स्वच्छ रखने के सलाह

अरुण प्रकाश तिवारी, पप्पन मियाँ, पूरन लाल, पूर्व विधायक महरम सिंह आदि ने मेला स्थल पर सफाई रखने की सलाह दी| एडीएम सीपी त्रिपाठी ने मेले को सरकारी सहायता दिलवाने का वायदा किया| गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सयोंजक संतोष प्रजापति व साधू संतों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया|

मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी एम्बूलेंस

एएसपी बीके मिश्र ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया, सीएमओ डॉ पोरवाल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने का वायदा करते हुए कहा कि मरीजों की सुबिधा के लिए मेले में रात-दिन अलग-अलग एम्बुलेंस तैनात रहेगी| उन्होंने गंदे गंगा जल को देखते हुए लोगों को स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी| कवि ब्रज किशोर सिंह किशोर ने कार्यक्रम का संचालन किया|