Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेके पर फिर किया महिलाओं ने हल्लाबोल

शराब ठेके पर फिर किया महिलाओं ने हल्लाबोल

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ढिलाबल चौराहे पर स्थित शराब ठेके पर गुरुवार को दर्जनों महिलाओ ने पंहुचकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन कोई खास कार्यवाही नही की गयी|

ठेके के आस-पास के गाँवो में रहने वाली महिलाये देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके पर आ धमकी| महिलाओं ने ठेके के बाहर पड़े फर्नीचर को तोड़ दिया| इसके बाद ठेके के प्रचार बोर्ड भी उखाड़ दिये गये| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीब राठौर फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| आक्रोशित महिलाओ ने ठेके के भीतर भी घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोंक दिया | इसके बाद महिलायें चेतावनी देकर लौट गयी|

महिलाओ के हंगामे के बाद आस-पास के ठेके अपने आप बंद हो गये| मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments