फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड पर शराब ठेके को बंद कराने के विवाद में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। महिलाओं ने पुलिस से भिड़कर आरोपी को छुड़ा लिया।
जिस समय महिलाओं ने बेबर रोड जाम किया तभी जाम में शामिल कुछ युवाओं ने ठेके के बोर्ड उखाड़कर खड्ड में फेंक दिये। यह देखकर पुलिस कर्मियों ने धन्सुआ निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया और 100 डायल की जीप में कोतवाली ले जाने के लिए बिठाया। यह देखकर हंगामा कर रहीं महिलायें भड़क गयीं और उन्होंने पुलिस पर धावा बोल दिया। पुलिस से धक्का मुक्की करके हिरासत में लिये गये युवक को छुड़ा लिया।