Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक के एटीएम से 10 हजार साफ

पूर्व सैनिक के एटीएम से 10 हजार साफ

फर्रुखाबाद: शहर कोतवली के लाल दरवाजे पर लगे एटीएम से पैसे निकालने आये पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड चोरी 10 हजार रूपये टप्पेबाज ने निकाल लिये| घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है|

ग्रामं चांदपुर निवासी पूर्व सैनिक ज्ञान सिंह जाटव लाल गेट पर लगे इंडिया एटीएम पर रूपये निकालने गये थे| उनका कहना है की उन्होंने मशीन में एटीएम लगाकर बाद में उसे जेब में रख लिया| उन्होंने 10 हजार रूपये निकाले| कुछ देर बाद उनको पता चला की एटीएम गायब है| तभी उनके मोबाइल पर फोन मैसेज आया जिसमे भी 10 हजार रूपये खाते से और निकाले जाने का संदेश दिया गया था|

जानकारी होने पर ज्ञान सिंह ने कादरी गेट चौकी पर तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने उसे टरका दिया| जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments