मुख्यमंत्री का 1 फरवरी से जिलों का आकस्मिक दौरा

Uncategorized

लखनऊ|| मुख्यमंत्री मायावती आगामी पहली फरवरी से जिलों का आकस्मिक निरीक्षण करने निकलेंगी। इस दौरान वह जिलों में अम्बेडकर ग्रामों का भ्रमण करेंगी और वहां कराये गए विकास कार्यों का देखेंगी। थानों की दशा का भी जायजा लेंगी।

जिले की विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। यह भी कहा गया है कि यदि कहीं भी कमी मिली तो संबंधित अधिकारी दंडित होंगे।

यहां तिलक हाल में हुई समीक्षा बैठक में जिलों से आये प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों को कैबिनेट सचिव, मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव सूचना ने यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सबसे पहले किस जिले का दौरा करेंगी, यह अभी तय नहीं है।

जिले के अधिकारियों को कहा गया है कि अम्बेडकर ग्रामों में सीसी रोड बनाने, जल निकासी का प्रबंध करने और सोलर लाइटों की स्थापना का कार्य विशेष ध्यान देकर किया जाये, यदि किसी भी अम्बेडकर ग्राम में निर्माण कार्य गुणवत्ता का नहीं पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस अधिकारियों को भी कहा गया कि वह अपराध की हर घटना को गम्भीरता से ले और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने गत 27 नवम्बर को कहा था कि उनके दौरे के दौरान यदि विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में कमियां मिली, तो अधिकारी की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित कर उसका गैर महत्वपूर्ण पद पर तबादला किया जायेगा।