फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी 27 वर्षीय सौरभ गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र की मौत की सूचना परिजनों को व्हाट्स-अप से मिली| जिससे कोहराम मच गया| बदहवास परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
सौरभ का विवाह कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज निवासी सुभाष चन्द्र की पुत्री सोनी के साथ हुआ था| सौरभ गुप्ता रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर होटल संचालित किये था| बड़े भाई दीपक गुप्ता के अनुसार वह बीती शाम लगभग 7:30 बजे घर से निकला था| देर तक लौट कर घर नही आया| सौरभ गम्भीर हालत में कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर ग्राम के निकट पुलिस को वह पड़ा मिला| उसे पुलिस के सहयोग से 108 के ईएमटी संजय सिंह ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| किसी ने उसका फोटो शोशल मिडिया ( व्हाटसअप) पर अपलोड कर दी| सौरभ के पहचान वाले मोहल्ला शीशम बाग निवासी संजू ने उसके फोटो को पहचान लिया | उन्होंने सौरभ के परिजनों को सूचना दी|
परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| दरोगा कीर्ति प्रसाद कनौजिया ने उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|