Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला को धमकाने में जाँच के आदेश

महिला को धमकाने में जाँच के आदेश

फर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम निनौआ निवासी महिला शशि पत्नी टीपू उर्फ़ बसंत को गाँव के ही कुछ लोगो ने जमीन पर कब्जा करने की नियत के चलते जान से मारने की धमकी व गाली गलौज कर दिया| जिसमे एसपी ने जाँच के आदेश दिये है|

महिला शशी ने एसपी को शिकायत की | जिसमे उसने कहा है की उसके पड़ोसी माठू उर्फ़ इंद्रजीत व उसका पुत्र श्याम सुन्दर गुंडागर्दी के दम पर उसके घर को जाने वाले रास्ते की डेढ़ फुट जमीन को जबरन कब्जा कर रहे है| जिसकी शिकायत एसडीएम सदर से की तो एसडीएम सदर ने फ़तेहगढ़ कोतवाली पुलिस को मौके पर जाकर अबैध निर्माण हटाने के आदेश 22 मार्च को दिये| एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने मौके पर जाकर अतिक्रमण हटा दिया|

महिला शशी का आरोप है की 23 मार्च को माठू का पुत्र राजू आपने कुछ साथियों के साथ आया और शशी के साथ गाली-गलौज के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी| पीड़िता ने शुक्रवार को एसपी सुभाष सिंह बघेल का दरवाजा खटखटाया| जिसके बाद एसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले की जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments