फर्रुखाबाद: चोरी गये ट्रक को पकड़ने गयी शहर कोतवाली पुलिस मौके से एक अन्य संदिग्ध ट्रक को ले आयी। जिसमें रखा कुछ सामान गायब होने पर बीजेपी नेताओं के साथ पुलिस का विवाद हो गया। बाद में मामले को निबटाया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी अनुभव सिंह पुत्र शेर सिंह का ट्रक अक्टूबर माह में गायब हो गया था। जिसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था। जिसमें अनुभव ने अपने ट्रक चालक रोशन व उसके भाई अशोक पुत्र देशराज निवासी खुरू नगला जहानगंज पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को अनुभव को सूचना मिली कि आरोपी ट्रक को कछियाना में बेच रहे हैं। सूचना मिलने पर अनुभव ने पुलिस को अवगत कराया और आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस देखकर आरोपी फरार हो गये। लेकिन पुलिस को मौके से राजस्थान का नम्बर प्लेट वाला एक ट्रक बरामद हुआ। जिसमें दो थ्रेसर के अलावा स्टपनी और अन्य सामान भी था। पुलिस उसे क्रेन द्वारा आवास विकास चौकी लेकर आयी। बाद में पता चला कि ट्रक की स्टपनी और अन्य कुछ सामान भी गायब है।
पुलिस ने अनुभव पर ही इसका आरोप लगा दिया। अनुभव ने अपने साथी कुछ बीजेपी नेताओं को फोन कर चौकी बुला लिया। मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं की चौकी इंचार्ज से भिडन्त हो गयी। नेताओं ने कहा कि जब पुलिस ट्रक के साथ में थी तो सामान चोरी कैसे हो सकता है। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मामले को रफादफा करने का प्रयास किया।
चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये ट्रक की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।