Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा का गला काटने में आरोपी पर मुकदमा، दो भाई हिरासत में

छात्रा का गला काटने में आरोपी पर मुकदमा، दो भाई हिरासत में

फर्रुखाबाद: परीक्षा देने जा रही छात्रा का गला काटकर घायल करने वाले आरोपी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश भी शूरू कर दी| लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है| पुलिस ने आरोपी के दो भाईयों को हिरासत में ले लिया है|

पीडिता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी| घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता दिलीप भारद्वाज، धीरेन्द्र वर्मा،अभिषेक वाथम आदि कोतवाली आ गये| उन्होंने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है| इसके बाद पुलिस ने पीडिता का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परिक्षण कराया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नसीर कुरैसी के खिलाफ धारा 307,354 बी، 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|

कोतवाल डीके सिंह ने बताया की आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है| जल्द उसे गिरफ्तार किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments