Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSओपेन डे प्रतियोगिता में 250 बच्चों ने की दिमागी कसरत

ओपेन डे प्रतियोगिता में 250 बच्चों ने की दिमागी कसरत

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूतगंज स्टेशन के निकट स्थित डा0 बी पी अग्रवाल शिक्षा निकेतन में रविवार को आयोजित हुई ओपेन डे प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

ओपेन डे प्रतियोगिता में डा0 बी पी अग्रवाल शिक्षा निकेतन के 60 बच्चे व अन्य बाहरी विद्यालयों के मिलाकर 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें फायर ब्रिगेड, चिकित्सक, बिल्डर्स, रसोइया आदि के परिधान पहनकर बच्चों ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। फायर ब्रिगेड कर्मी एलकेजी के अडेह पुत्र देव नारायण, डाक्टर एलकेजी की छात्रा श्रेया राजपूत पुत्री डा0 मान सिंह वर्मा, नर्सरी के छात्र सादान पुत्र मोहम्मद फैक ने पुलिस कर्मी की भूमिका अदा की। यूकेजी की छात्रा ग्रेसी शर्मा पुत्री सुबोध शर्मा ने कुक की भूमिका अदा की। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के अविभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बच्चों ने पर्यावरण, आत्मरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डा0 बी पी अग्रवाल, अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संरक्षक जय किशोर गर्ग के साथ-साथ विशाल अग्रवाल, निखिल मीरा, विजया यादव, अर्चना कटियार, शिवा गहरवार, हर्षित गुप्ता, सुमित कुमार, अब्दुल अहद के साथ-साथ अविभावक इमरान अहमद, मोहम्मद फैक, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments