Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEलेंटर में दबने से मजदूर की मौत, भाई सहित दो जख्मी

लेंटर में दबने से मजदूर की मौत, भाई सहित दो जख्मी

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर निवासी 25 वर्षीय मजदूर मुकम्मिल उर्फ मुन्ना पुत्र मुशर्रफ उर्फ टिल्लू की शनिवार सुबह लेंटर धंसने से मलवे में दबकर मौत हो गयी। भाई सहित दो को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया है।

कस्बा के जनता इंटर कालेज के निकट अख्तर अपनी दुकानों का लेंटर जैक द्वारा ऊपर उठवा रहे थे। मुकम्मिल व उसका भाई तालिब के साथ में मैकू पुत्र महफूज उसमें मजदूरी कर रहे थे। जबकि उसका चाचा महफूज राज मिस्त्री का काम कर रहा था। लेंटर जैक से उठाने के दौरान अचानक लेंटर भरभराकर जमीन पर गिरा। जिसमें मुकम्मिल, तालिब व मैकू दब गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को लेंटर हटवाकर नीचे से निकाला और सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर मानसिंह वर्मा ने मुकम्मिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनो को भर्ती किया गया। घटना की सूचना पर मृतक की मां अंजू, पिता मुसर्रफ आदि मौके पर पहुंच गये। मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments