Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिराने की गोदाम से लाखों के काजू, बादाम चोरी

किराने की गोदाम से लाखों के काजू, बादाम चोरी

फर्रुखाबाद: चुनाव समाप्त होते ही जनपद में अपराधियों की सक्रियता बढ़ गयी है। कहीं लूट, कहीं हत्या, कहीं चोरी की घटनायें हो रहीं है। बीती रात चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्नीगंज में किराने की गोदाम पर धाबा बोला और लाखों के काजू बादाम चोरी कर ले गये। पुलिस फोर्स कम होने का रोना रो रही है।

मन्नीगंज निवासी किराना व्यापारी बृजनंदनलाल उर्फ यदुनंदनलाल गुप्ता की लिंजीगंज में यदुनंदन किराना स्टोर के नाम से दुकान है। जिसकी गोदाम उन्होंने मन्नीगंज में बना रखी है। बीती रात चोर दुकान की छत पर पहुंचे और छत पर लगे जंगले को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गये। जिसके बाद गोदाम में लगे गेट के ताले तोड़कर 75 किलो बादाम, 10 किलो अखरोट का आटा, 60 किलो काजू, 10 किलो सफेद इलाइची सहित तकरीबन 3 लाख रुपये का सामान साफ कर ले गये। सूचना मिलने पर लिंजीगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता व व्यापारी नेता विकास, रोहित, पंकज आदि मौके पर आ गये। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ठीक से गश्त नहीं करती। घटना स्थल के आस पास जुआरियों और शराबियों का अड्डा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही। व्यापारियों ने नाहरुआ गैंग के लोगों का हाथ चोरी में होने का शक जताया है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल डीके सिंह, कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

शहर कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह का कहना है कि फोर्स की कमी के चलते पुलिस की जगह पर पीआरडी जवान रात में गश्त करते हैं। उन्होंने खुद रात में गश्त किया था। पुलिस की कोई लापरवाही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments