Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: किशोर को पिकअप ने कुचला

ब्रेकिंग: किशोर को पिकअप ने कुचला

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी 10 वर्षीय कामिल पुत्र कल्लू खां को पिकअप ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने पिकअप व उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है|

कंपिल स्टेशन रोड पर रेलवे लाइन के निकट तकरीबन दो दर्जन बच्चे कामिल के साथ खेल रहे थे| तभी पिकअप ने खेल रहे बच्चो से पिकअप से धक्का लगवाया| पिकअप के चालू होते ही वह सामने खड़े कामिल को रौंदती हुई निकल गयी| सिर से निकली पिकअप ने उसे मौत की नीद सुला दिया| घटना के बाद भगदड मच गयी| भीड़ ने चालक की पिटाई भी कर दी| जिसके बाद सूचना पर डायल 100 और थानाध्यक्ष मुकेश यादव मौके पर आ गये और उन्होंने पिकअप और उसके चालक शहजंहापुर ढाई निवासी सुनील पुत्र चेतराम को हिरासत में ले लिया|

सीओ मोहम्मदाबाद नरेश चन्द्र ने भी मौके [पर आकर जाँच पड़ताल की| माँ सीमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सीओ नरेश चन्द्र ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments