Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहाशिवरात्रि में वही गंगा-जमुनी तहजीब की सरिता

महाशिवरात्रि में वही गंगा-जमुनी तहजीब की सरिता

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) महाशिव रात्रि पर्व पर क्षेत्र के श्रंगीरामपुर घाट पर कबरियों का आना शुरू हो गया है| जिन्हें जलपान उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है निनौरा श्रंखलापुर के ग्राम प्रधान दिलशाद खां और उनकी टीम ने| यह द्रश्य देखकर जिले की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल आँखों के सामने घूम गयी|

कवयित्री मंजू जैन की शायरी की याद आ गयी| जिसमे उन्होंने कहा था की ‘जहां हिन्दू-मुस्लिम प्यार से मिलकर रहते हैं, उस देश को हिन्दुस्तान कहते हैं।’ ग्राम प्रधान दिलशाद खां ने अपने साथी शागीर खां, कादिर, प्रमोद राजपूत आदि के साथ टीम बनाकर कोटिया चौराहे पर टेंट लगाकर शिवरात्रि में जल भरने के लिये आने वाले श्रधालुओं को जलपान कराने की व्यवस्था की है| जलभरने के लिये दूर-दूर से शिवभक्त गंगा के घाटों पर पंहुच रहे है| लोगो का आना बीते दिन से ही शुरू हो गया था| लेकिन बुधवार को यह संख्या कई गुना बढ़ गयी| जिन्हें प्रधान दिलशाद और उसने साथियों ने जलपान कराया और उनके गले मिले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments