Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअंदर की बात: बीजेपी प्रत्याशी को उर्मिला का आर्शीवाद, सपा प्रत्याशी ने...

अंदर की बात: बीजेपी प्रत्याशी को उर्मिला का आर्शीवाद, सपा प्रत्याशी ने नहीं मांगे वोट

फर्रुखाबाद: सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को आशीर्वाद दिया है। लेकिन सपा के सदर प्रत्याशी विधायक विजय सिंह उर्मिला राजपूत से वोट मांगने तक नहीं गये। जिससे उर्मिला खफा हैं।

बीते दिन मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने उर्मिला के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फेसबुक और व्हाट्सप पर समर्थकों ने फोटो वायरल कर दिये हैं। जिसने जिले की राजनीति में खासा असर डाला है। उर्मिला राजपूत सपा से अमृतपुर विधानसभा की प्रभारी हैं। उनका कहना है कि सदर प्रत्याशी विजय सिंह उनसे वोट मांगने तक नहीं आये। न ही सहयोग की कोई बात कही है। उन्हें सहयोग की कोई आवश्यकता शायद नहीं है। अन्य दलों के प्रत्याशी भी उनके घर पर वोट मांगने आये। वोट मांगने कोई भी आ सकता है।

बताते चलें कि शहर कांग्रेस कमेटी पहले से ही विधायक विजय सिंह की चुनाव में मदद करने के लिए हाथ खड़े कर चुकी है। लुईस खुर्शीद की 41 सदस्यीय कमेटी विजय सिंह के विरोध में खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments