Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017यूपी चुनाव LIVE: पहले चरण की पोलिंग खत्म, 5.00 बजे तक...

यूपी चुनाव LIVE: पहले चरण की पोलिंग खत्म, 5.00 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इस चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आई है.

मेरठ में किठौर के राधना गांव में मंत्री शाहिद मंजूर के बूथ में जाने पर जमकर विरोध हुआ. यहां तक कि मंत्री के साथ गाली-गलौज किया गया. उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. कार का शीशा फूट गया और शाहिद मंजूर जान को वहां से भागना पड़ा.

मेरठ के सरधना से विधायक और बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस में हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि गगन पिस्टल के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे थे.

कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आने से वोटिंग प्रभावित हुई है.इस फेज में 2,60,17,128 वोटर 839 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं. इसमें 14276128 पुरुष और 11776308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर पर 2362 डिजिटल कैमरे और 1526 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं.

पहले चरण के तहत शामली जिले की कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत और मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

हापुड़ की धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ़ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

मथुरा जिले की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान हो रहा है. फिरोजाबाद की टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

बागपत-बागवाली कॉलोनी में वोट डालने के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, मारपीट,एक दर्जन घायल, 3 गंभीर
अलीगढ़-कल्याण सिंह ने मढौली पहुंचकर डाला वोट, पत्नी और परिवार समेत कल्याण सिंह ने किया मतदान
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद के दो गांवों नगला कोठी और सलेमपुर में मतदान बहिष्कार
मेरठ: मुंडाली के अजराड़ा में बूथ संख्या 48 के बाहर फायरिंग, मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर. सपा के मंत्री शाहिद मंजूर हैं यहां से प्रत्याशी.
हाथरस-सादाबाद के गढ़ी हरवल के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार,विकास कार्य न होने से नाराज होकर किया मतदान बहिष्कार
मथुरा: रालोद, बीजेपी समर्थकों में जमकर मारपीट. रालोद पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

पहले चरण की पोलिंग खत्म, 5.00 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान

आगरा: 63.94%
एटा: 68%
हापुड़: 69.8%
अलीगढ: 65%
हाथरस: 61%
गाजियाबाद: 57%
मथुरा: 68.30%
मेरठ: 65%
शामली: 62%
बुलंदशहर: 64%
फिरोजाबाद: 61%
कासगंज: 64%
बागपत: 65%
नोएडा: 60%
मुजफ्फरनगर: 65%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments