लखनऊ : इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की परीक्षाएं अब आधार पर आधारित होंगी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) आने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं में आधार नंबर को छात्र के पंजीकरण संख्या से लिंक करायेगा। इसके तहत परीक्षा हाल के साथ ही केंद्र के प्रवेश द्वार पर भी छात्र को थंब इंप्रेशन देते हुए बायोमीट्रिक डिवाइस से गुजरना होगा। इस कदम को तकनीक शिक्षा में नकलमाफिया की पैठ रोकने में सार्थक बताया जा रहा है।
मालूम हो कि बीते वर्षो में प्राविधिक शिक्षा में प्रवेश से लेकर परीक्षा तक व्यापक स्तर गड़बड़झाले उजागर हुए थे। तकनीक शिक्षा में नकलमाफिया हर स्तर पर सेंध लगाने में सफल रहे। दसवीं के छात्र द्वारा एमबीए की परीक्षा देने का मामला हो या फर्जी छात्रों के पकड़े गए रैकट का प्रकरण। विवि प्रशासन को व्यवस्था सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाना आवश्यक हो गया था। इसी क्रम में एकेटीयू ने परीक्षा को नकलविहीन कराने की दिशा में परीक्षा के दौरान वास्तविक छात्र के भौतिक सत्यापन को जांचने के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार व परीक्षा हाल में छात्रों को बायोमीट्रिक डिवाइस से उपस्थित दर्ज करानी होगी। इस बावत एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो जेपी पाडेय ने कहना है,नकलविहीन परीक्षा कराए जाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।