Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदौड़ लगाने गये युवक को रोडवेज ने रौंदा

दौड़ लगाने गये युवक को रोडवेज ने रौंदा

फर्रूखाबाद: कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला सधबाडा निवासी 25 वर्षीय गौरव पुत्र धर्मवीर शर्मा को मंगलवार सुबह रोडवेज ने अचानक रौंद दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| सीएचसी से लोहिया अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

मृतक के पिता की कायमगंज में किराना की दुकान है| गौरव मंगलवार सुबह अपने छोटे भाई ललित के साथ दौड़ लगाने के लिये निकला था| जब वह टेड़ीकोन पुलिया के निकट पंहुचे तो दिल्ली से आ रही रोडवेज ने गौरव को टक्कर मार दी| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| परिजन उसे लेकर सीएचसी कायमगंज गये| जंहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया| रास्ते में उसने दम तोड़ दिया|

परिजन शव लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| गत वर्ष गौरव एम काम किया था| | पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments