ब्रेकिंग: मेजर के प्रचार में उतरेंगे प्रांशु, विवाद थमा

EDUCATION NEWS Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद: टिकट वितरण के बाद से चली आ रही मेजर और प्रांशु की आपसी खीचतान में अब विराम लग रहा है| दोनों जल्द ही मिडिया के सामने इसका खुलासा भी करेंगे|

पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को टिकट मिलने के बाद से ही भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त खफा हो गये थे| उन्होंने मेजर को चुनाव में पटखनी देने का भी मन बना लिया है| किसी पार्टी में भी जाने का संकेत उन्होंने मिडिया को दिया था | और पार्टी से नही तो निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी चेतावनी दी थी| उन्होंने अपने गेस्ट हाउस में बैठक कर इसकी जल्द घोषणा करने की बात कही थी| जेएनआई ने इससे इतर यह भी लिखा था की प्रांशु और मेजर की एक गुप्त बैठक हुई थी| जिसमे मामला लगभग तय हो गया है| लेकिन अभी तक मामले पर संशय बना हुआ था|

शनिवार को प्रांशु दत्त ने जेएनआई को फोन पर बताया कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश के नेताओ और अपने समर्थको से विचार करने के बाद मेजर को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है| उन्होंने ने यह भी माना की मेजर के साथ उनकी कई दौर में बैठके हो चुकी है| जल्द दोनों ही मिडिया के सामने आयेंगे|