फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक में कैश ना होने से नाराज एक महिला ने बैंक मैनेजर के साथ गाली-गलौज कर दिया| पुलिस ने मौके पर आकर मामले को रफा-दफा कराया|
सोमबार को एक महिला ग्राहक बैक में कैश लेने पंहुची| जब उसे पता चला की बैंक में पैसा ही नही है| इस पर उसने बैंक मैनेजर के साथ गाली-गलौज कर दिया| जमकर विवाद होने पर पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने समझा कर महिला को शांत कराया| जिससे खफा बैंक मैनेजर चन्द्रशेखर ने बैंक में ताला जड़ दिया|