Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकांग्रेस ने ठुकराया अखिलेश की 100 सीटों का प्रस्ताव!

कांग्रेस ने ठुकराया अखिलेश की 100 सीटों का प्रस्ताव!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन की बात एक बार फिर विफल हो गई है| समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस के साथ होने वाला गठबंधन लगभग टूट चुका है क्योंकि कांग्रेस 120 सीट मांग रही है. कांग्रेस सीटों को लेकर अपनी जिद छोड़ने को तैयार नहीं. अगर कांग्रेस 100 पर नहीं मानती तो गठबंधन टूटा हुआ समझिए.

समाजवादी पार्टी नेता सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मुलाकात हुई. मुलाकात में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों पर बात नहीं बन पाई. मीटिंग में कांग्रेस ने 120 सीटों की मांग की. वही सपा ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर वो 100 से ज्यादा सीटें नहीं देंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी का आरएलडी के साथ भी सीटों को लेकर गठबंधन नहीं हो सका था| सपा ने आरएलडी को 20 सीटें देने की पेशकश की थी| लेकिन आरएलडी इसके लिए राजी नहीं थी. आरएलडी ने 30 सीटों की मांग रखी थी. जो सपा को मंजूर नहीं थी| जिसकी वजह से गठबंधन होने से पहले ही टूट गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments