Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEनमकीन की दुकान से हजारो की चोरी

नमकीन की दुकान से हजारो की चोरी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आईटीआई चौराहे स्थित नमकीन की दुकान से बीती रात हजारो की नकदी और सामान साफ़ हो गया| घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गयी है|

मोहल्ला बाग़कूंचा निवासी आकाश वर्मा पुत्र सतीश वर्मा की आईटीआई चौराहे पर नमकीन की दुकान है| बीती रात चोर छत पर चढ़ गये| वह छत पर रखी टीन को हटाकर दुकान में दाखिल हुये| आकाश ने बताया कि चोर नमकीन के पैकेट और गुल्लक में रखे 9000 हजार रूपये और एक हजार की रेजगारी चोरी कर ले गये| सुबह उन्हें जानकारी हुई तो घटना के सम्बंध में पुलिस को बताया| आकाश ने पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments