Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

फर्रूखाबाद: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विकास खंड बढ़पुर के ग्राम बुढ़नामऊ में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने हरी झण्ड़ी दिखाकर जन जागरण रैली का शुभारंभ किया| इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को लोकतंत्र का भाग्यविधाता बताते हुए मतदान के प्रति जागरुक रहने की अपील की तथा मतदान के समय अपना पहचान पत्र भी साथ ले जाने की सलाह दी| सभी से निर्भीक होकर मतदान करने और अपना वा देश का सम्मान बनाने के लिये भी जागरूक किया गया|

कन्या प्राथमिक विद्यालय व बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रैली में नारे लिखी तख्तियां लेकर ग्राम सभा में जन जागरण किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कठपुतली नाटक समन्वयक जमुर्रद बेगम ने प्रस्तुत कर ग्रामीणों एवं बच्चों का मन मोहा। बच्चों द्वारा निकाली गई रैली में वोट हमारा है अधिकार- करे नहीं इसको बेकार , बनो देश के भाग्य विधाता- अब जागो प्यारे मतदाता ,जागरूक समाज की क्या पहचान-शतप्रतिशत हो मतदान, वोट डालने जाना है- अपना फर्ज निभाना है आदि नारों से जन जागृति लाने का प्रयास किया गया| इस अवसर पर सह समन्वयक प्रदीप यादव ,विनय कुमार ,प्रधानाध्यापक नानकचंद ने ग्रामीणों को जागरूक रहकर भारतीय संविधान में प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक 18 साल से लेकर वयोवृद्ध तक नागरिकों को शत-प्रतिशत करने की अपील की ।

प्रधानाध्यापक अरुणा सहायक,फरजाना अंजुम, नेहा मिश्रा ,किरण, मोना, प्रभा, प्रिंसी, अनुदेशक अभिषेक शाक्य के अतिरिक्त अध्यक्ष कोतवाल ,पवन कटियार ,सरोज कटियार ,चंदशेखर कटियार ,रामविलास यादव ,गीता देवी, अनीता देवी आंगनवाड़ी आदि सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रैली निकाली गयी| समापन के दौरान समस्त नागरिकों ,बच्चों, शिक्षक -शिक्षिकाओ;सफाई कर्मचारी अजय ,गुडडी देवी,रसोईयों अनुदेशको ने निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments