Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSदो दर्जन छात्राओं को स्वेटर किये वितरित

दो दर्जन छात्राओं को स्वेटर किये वितरित

फर्रुखाबाद: कड़ाके की सर्दी के चलते कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़पुर की दो दर्जन छात्राओ को स्वेटर वितरित किये गये| स्वेटर पाकर छात्राएं फूली नही समायी| जिससे उनके चेहरों पर ख़ुशी झलकती साफ देखी जा सकती थी|
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य मनोरमा कनौजिया ने अपने विद्यालय की कक्षा 6,7 व 8 की छात्राओं को स्वेटर वितरित किये| जिसमे कक्षा 6 की नौ,कक्षा 7 की पांच व कक्षा आठ की दस छात्राओ को स्वेटर भेट किये| प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि शीत लहर के चलते छात्राओं को स्वेटर बांटे गये है| शांति, उमा व मीरा आदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments