फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेले में गंगा घाट पर लगे गोताखोरो का काम कर रहे लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौपा| जिसमे गोताखोर ने मेला प्रभारी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर कार्यवाही की शिकायत की है|
ज्ञापन देने गये गोताखोर जैनूर अली, मलिक, अच्छे बाबू, इंसाफ अली आदि ने कहा है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांचाल घाट में मेला रामनगरिया का आयोजन होता है| गोताखोर रामनगरिया में दिन-रात 12 जनवरी से लगे हुये है| मेला शुभारम्भ में 10 नाव व दो स्टीमर का भुगतान भी नही किया गया है| इस वर्ष मेला प्रभारी बब्लू दीक्षित ने कहा है कि वह केबल 10 गोताखोर लगायेंगे और पांच दिन के 250 रूपये के हिसाब से भुगतान करेंगे| यदि नही माने तो दूसरे गोताखोर बुलाकर काम कराया जायेगा|
गोताखोरो ने कहा है कि हर वर्ष 20 गोताखोर 300 रूपये के हिसाब से लगाये जाते थे| इस वर्ष वह तैनात है लेकिन भुगतान नही किया जा रहा है|