फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गांव भावन में झोपड़ी में लगी आग से पांच मवेशी बुरी तरह झुलस गये जबकि तीन जिंदा जल गये| तहसीलदार ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
भावन निवासी स्वामीदयाल अपने मवेंशी घर से कुछ दूर झोपड़ी में बंधते है| बीते शनिवार की रात झोपड़ी में किसी तरह अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ जान पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया| आग से स्वामीदयाल के दो तथा उनके भाई रामदेव का एक मवेशी जलकर मर गया। इसके साथ ही दोनों के पांच मवेंशी झुलस गये| पशु चिकित्सक डा.कैलाश ने मौके पर जाकर झुलसे मवेशियों का उपचार किया। घटना सूचना मिलने पर तहसीलदार अमृतपुर शेख आलमगीर ने पहुंच कर जांच की।स्वामीदयाल ने अधिकारीयों को बताया कि उसके तकरीबन एक लाख रुपये कीमत के मवेशी मरे हैं। तहसीलदार शेखआलम गीर ने बताया कि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जायेगी|