Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधालय की भूमि पर पुलिस ने जबरन खड़े किये सीज वाहन

विधालय की भूमि पर पुलिस ने जबरन खड़े किये सीज वाहन

फर्रुखाबाद: जिले में आचार संहिता लगने के बाद से पूरे जिले में प्रतिदिन वाहनों को पकड़ का सीज करने का क्रम जारी है| जिसके चले पुलिस को अब दूसरो की जमीन पर जबरन वाहन खड़े करने पड़ रहे है| सेन्ट्रल जेल चौकी में भी यही हालात है| सीज किये गये वाहनों को विधालय की भूमि पर ही खड़ा किया गया है| जिससे विधालय के बच्चो को निकलने से लेकर प्रार्थना तक नही हो पा रही है|

कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत सेन्ट्रल जेल चौकी के निकट रमेश जनता जूनियर हाई स्कूल है| जिसमे कक्षा 5 से लेकर आठ तक के छात्र और छात्रायें पढ़ते है| बीते कुछ दिनों से उनकी पढ़ाई में पुलिस की दबंगई बाधा बन गयी है| आचार संहिता लगने के बाद से चौकी पुलिस द्वारा सीज किये गये वाहन किसी अन्य जगह पर खड़े ना करके ठीक विधालय के सामने खड़े करा दिये गये है| विधालय के प्रधानाचार्य प्रदीप दिवाकर ने इस सम्बंध में कई बार चौकी पुलिस ने कहा जब कोई सुनबाई नही हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments