Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसडीएम सदर ने पकड़ी पांच किलो वजनी चांदी की ईंट

एसडीएम सदर ने पकड़ी पांच किलो वजनी चांदी की ईंट

फर्रुखाबाद: आचार संहिता के दौरान चल रहे चेकिंग अभियान में एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने एक सराफा व्यापारी से चांदी की ईंट बरामद कर उसे सीज कर दिया| व्यापारी से अभी पूंछतांछ चल रही है|

कोतवाली कायमगंज मोहल्ला बजरिया निवासी सराफा व्यापारी महेश अग्रवाल अपनी कार से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे| एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह व सीओ सिटी आलोक कुमार थाना मऊदरवाजा के हथियापुर के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे| तभी उन्होंने शक होने पर उनकी तलाशी ली| जिससे उनके पास से एक चांदी की ईंट बरामद की| जिसका बजन 5 किलो 100 बताया गया है| पुलिस को सराफा व्यापारी महेश अग्रवाल अपर्याप्त अभिलेख नही दिखा सके | जिसके बाद एसडीएम ने आयकर के अफसरों को सूचना दी| आयकर अधिकारी सुनील कुमार भी थाना मऊदरवाजा पंहुच गये|

एसडीएम सदर ने बताया की अभी आयकर जाँच कर रही है| जाँच के बाद कार्यवाही आगे की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments